खागा। किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल मोरम खदान से मोरम लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पहिए की बायरिंग टूट जाने की वजह से दुरस्त करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया । जिससे ट्रैक्टर ट्राली के बैरिंग को सही कर रहे मकैनिक की ट्राली पलटने से दर्दनाक मौत हो गई ।
*बताया जाता है कि थरियाव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के रहने वाले धनराज सिंह के ट्रैक्टर को उनका चालक किशनपाल पुत्र मेडी लाल बुधवार की सुबह भोर पहर गुरुवल मोरम खदान में बालू लेने गया हुआ था।जहां वह मोरंग खदान में पहुंचने के बाद वहां से बालू लेकर वापस जा रहा था कि जैसे ही पहाड़पुर गावं के बाहर निकला वैसे ही उसके टैक्टर ट्राली के पहिए की एक बैरिंन टूट गई। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को वहीं पर खड़ी करके मामले की जानकारी ट्रैक्टर मालिक को दिया। तत्पश्चात ट्रैक्टर मालिक ने थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहाइया गांव के रहने वाले धर्मपाल को इसकी जानकारी दिया और वह फतेहपुर में एक दुकान में ट्रैक्टर बनाने का काम करता है जिसे ट्रैक्टर मालिक अपने ट्रैक्टर को सही कराने के लिए किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर से गुरुवल मार्ग पर बिगड़े पडे अपने ट्रैक्टर को बनवाने के लिए लेकर आया जिसे मकैनिक ने ट्रैक्टर ट्राली के पहिए की बैरिंग टूट जाने की बात कही जिस पर ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर चालक बैरिंग लेने चले गए उसी दौरान मकैनिक धर्मपाल ट्रैक्टर के पहिए को खोल कर उसके नीचे जैक लगा रहा था कि अचानक से जैक खिसक गया और ट्रैक्टर ट्राली मैकेनिक के ऊपर जा गिरी जिसके कारण मौके पर ही मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मकैनिक के पास से मिले मोबाइल से फोन करके मामले की जानकारी परिजनों को दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों ने बताया कि मकैनिक धर्मपाल के 6 लड़के हैं और इस की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । वही किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।*