धाता- कारीकन धाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम हुआ जिसमे सभी आशाओं और संगिनी को बुलवाया गया सभी को घर घर जाकर चेक करना है की कोई कुष्ठ रोगी या कुष्ठ के लक्षण तो नहीं बी.सी.पी.एम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की इसमें एक आशा के क्षेत्र में दो लोगों की ड्यूटी लगनी है एक महिला और एक पुरुष की क्यों की कुष्ठ के लक्षण शरीर के किसी अंग में हो सकता है सभी को रजिस्टर, फार्म और पर्ची दिया गया उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और कहा इसमें कतई लापरवाही न बरते जिसको खुजली हो उसका पर्ची में नाम न लिखे बल्कि उन लोगों हॉस्पिटल ईलाज के लिए भेज दे इस मौके पर बी.सी.पी. एम धर्मेन्द्र कुमार, कुष्ठ पर्वेक्षक सर्वेश,बी.ओ.सी गीता यादव संगिनी मीरा सिंह, आशा सुमन, संगीता देवी, निर्मला देवी, ज्ञानमती देवी, माधुरी देवी, उर्मिला देवी, कल्पना सिंह अन्जू देवी मीरा देवी आदि आशायें मौजूद रही |