फतेहपुर लोक निर्माण विभाग परिसर में डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित संघर्ष कार्यक्रम 16 सूत्री मांगों के क्रम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इंजीनियर शिवकरण एवं संचालक जनपद सचिव इंजीनियर यशपाल सिंह यादव द्वारा किया गया धरना कार्यक्रम का मुख्य बिंदु संगठन द्वारा ज्ञापन 16 सूत्री मांग रही जिसमें स्थानांतरण नीति का अनुपालन ना करना पदोन्नति ऑनलाइन स्टीमेट को पूर्ण सक्षम बनाना जांच संबंधित प्रकरण स्थायीकरण एसीपी जेष्ठता सूची राजपत्रित प्रतिष्ठा सम्मान चार्ज बाल वितरण एशिया प्रकरण एवं विभागीय हॉट मिक्स प्लांट का सदुपयोग किया जाना याद रहे उक्त मांगें न माने जाने पर दिनांक 17 नवंबर से प्रदेश के समस्त अवर अभियंता कार्य बहिष्कार कर पूर्ण रूप से हड़ताल पर चले जाएंगे इस धरना प्रदर्शन में विभाग के समस्त अवर अभियंता एवं पदोन्नति प्राप्त सहायक अभियंता शामिल रहे कार्यक्रम को मुख्य रूप से इंजीनियर हीरामणि पटेल इंजीनियर टीकेआर इंजीनियरिंग कुशवाहा सीनियर इंजीनियर इंजीनियर इंजीनियर एसके गुप्ता इंजीनियर ज्वाला प्रसाद योगेंद्र कुमार अजीत कुमार सिंह जगत बाबू सेल कुमार यादव राकेश कुमार गोयल अजय कुमार पाल राहुल सिंह सुधीर कुमार अरविंद सिंह गुरु चरण प्रसाद अश्वनी कुशवाहा शिव लाखन सिंह सहित समस्त सहायक अभियंता एवं एवं अवर अभियंता सम्मिलित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here