राधा नगर थाना की पुलिस ने 1 घंटे में गुमशुदा बच्चे को खोज कर किया परिजनों को सुपुर्द
परिजनों ने पुलिस अधीक्षक की बेहतर कानून व्यवस्था की की सराहना
फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने अपना पदभार ग्रहण करते ही जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जनपद में अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम करने के अलावा पीड़ित की समस्या का निस्तारण भी बखूबी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के सख्त रुक के चलते जनपद की कानून व्यवस्था में सुधार होता भी नजर आ रहा है। मालूम रहे कि जनपद के राधा नगर थाना में एक पीड़ित के द्वारा दिनांक रविवार को सियाराम पुत्र चंद्रपाल निवासी झाउपुर थाना राधा नगर जनपद फतेहपुर ने सूचना दी गई कि आज शाम करीब 05.00 बजे मेरा पुत्र अंश उम्र करीब 04 वर्ष खेल रहा था जिसके बाद वह कहीं दिखाई नहीं दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना राधा नगर व चौकी प्रभारी राधा नगर मय पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 01 घंटे के अंदर खोए हुए बच्चे को खोज कर परिवार को सुपर्द कर दिया गया। पुलिस के इस कार्य से बच्चे के परिवारजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की बेहतर कानून व्यवस्था पर भरोसा जताने के अलावा राधा नगर थाना पुलिस की बेहतर कार्य शैली की भी सराहना की गई। हालांकि राधानगर थाना अध्यक्ष रमेश पटेल व उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पांडे की बेहतर कार्यशैली की जानकारी आम जनता को भली भांति है और उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पांडे जनपद में कई अलग-अलग थाना छात्रों में तैनात रह चुके हैं जहां उनकी कार्यशैली की सराहना वर्तमान में भी की जाती है।