यूपी के फतेहपुर जिले में भारतीय सेना दिवस के अवसर पर राधा नगर क्षेत्र के सुन्दरमती गली स्थित वीरांगना स्पोर्ट्स एकेडमी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर की ओर से रैली निकाली गई संस्थापक व अध्यक्ष अभिनेश मौर्य ने बताया लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए यह रैली निकाली गई रैली को रोंककर लोगों ने मुह मीठा कराया,तिलक किया और यह रैली जिले के विभिन्न चौराहा से होते हुए राधा नगर में ही इसका समापन होगा बता दे इन युवाओं के जब्जे और देशभक्ति के भाव को हर किसी ने सराहा है भारत माता की जय बोलते हुए गाजे-बाजे के साथ रैली आगे बढ़ती रही वही इस मौके में अध्यक्ष अभिनेश मौर्य, रोहित जी ,ज्योति शुभम,नीशू, पाण्डेय, अंकित, अनमोल, वंदना सिंघानिया,रुपाली, शिवानी, अजय, धर्मेंद्र जी दीपक, रोहित, सुमित ,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे