संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता आफताब आलम रामनगर

रामनगर बाराबंकी।
थाना क्षेत्र के सड़क मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक नवयुवक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया। कस्बा रामनगर एक निवासी 19 वर्षीय हाफिज जियाउर्रहमान अपने साथी कफील खान के साथ बाइक से ग्राम भैरमपुर अपनी बहन के घर ईदी देने गया था। रविवार की शाम वापस लौटते समय जब वह भैरमपुर कड़ाकापुर मार्ग स्थित सरसवां घाट पुल के पास पहुंचा उसी वक्त सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सभी घायलों को सूरतगंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर हाफिज जियाउर्रहमान की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से लखनऊ ले जाते समय नवयुवक की मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here