संवाददाता हस्सान रज़ा
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसराय में श्री राम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हजरतपुर के शिवाला से भाव यात्रा निकाली गई ये यात्रा मरकामऊ से होते हुए बदोसराय और कई गांव में जाकर के कस्बा किंतूर के कुंतेश्वर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे आयोजन महंत जनार्दन दास जी महाराज,भाजपा के वरिष्ठ अध्यक्ष संतोष पांडे,अमित भैया राम जी के साथ-साथ तमाम दिग्गज बीजेपी नेतागढ़ व कार्यकर्ता मौजूद थे तो वहीं दूसरी तरफ 16 जनवरी को स्वर्गीय अशरफी लाल यादव के पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है जिसको लेकर जोरों पर तैयार चल रही है जिसमें आज गुरु बाराबंकी जिले के दिग्गज नेता उनके आने से पहले मंच तैयार होने वाली जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी व्यवस्था का हाल-चाल जाना इस मौके पर सपा विधायक फरीद महफूज कीदवई, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेनू वर्मा सहित कई दिग्गज समाजवादी नेता मौजूद रहे।