खखरेरू फतेहपुर : थाना क्षेत्र के दरियामऊ गुरगौला मोड़ पर दो पक्षों में जमीनी विवाद के कारण हुई मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्बू सिंह पटेल निवासी घरवासीपुर तथा उसकी बहन के बीच लगभग 1 महीने पहले से जमीनी विवाद चल रहा था जिसका मामला कई बार पुलिस के पास भी गया था लेकिन बार-बार सुलह समझौता करा कर टरका दिया जाता था इस वजह से भाई तथा बहन के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष का खेल बन गया एक पक्ष से नीरज सिंह पुत्र जगत पाल सिंह तथा उसकी बहन रीता देवी को गंभीर चोट आई रीता देवी के सर में चोट इतनी अधिक है कि 6-7टांके भी लगे हैं रीता देवी ने विनय सनी मामा भभूती व4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मार पीट का आरोप लगाया है दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं जिसे पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है घायलों का मेडिकल ‌करा‌‌ कर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here