रामनगर बाराबंकी। सोमवार को ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के तुरकौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मुकामी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा का खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह ग्राम प्रधान सुधीर सिंह सचिव वीरेश कुमार ने पुष्पों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। जिसके उपरांत विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा व सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रगतिशील किसान अमरेंद्र प्रताप सिंह रूद्र और प्रधान सुधीर सिंह ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना स्वागत गीत के साथ-साथ राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, तिरंगा हमारा ऊंचा रहेगा भारत मेरा कभी न झुकेगा, देश प्यारा है यह हमारा है सभी से न्यारा है, जो चले गए सीमा पर लौट के ना आए एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए, तेरा मेरा जोड़ न कोई श्याम तू काला है जैसी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति देख मुख्य अतिथि सहित पूरा परिसर भावविभोर हो गया। बच्चों की प्रस्तुति पर विधायक ने उन्हें परितोष स्वरूप कुछ धनराशि भी भेंट की। अपने संबोधन में मास्टर अंशुमान मिश्रा ने कहा पहले की सरकारों में आप अपने काम के लिए सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाते थे, मोदी और योगी सरकार आने के बाद से अधिकारी और कर्मचारी आप तक पहुंच रहे हैं यह विकास नहीं है तो और क्या है। आज ऑस्ट्रेलिया जैसे लोग हिंदुस्तान को झुककर प्रणाम करते हैं। सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह रूद्र ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य,अच्छी शिक्षा और अच्छी सड़क की गारंटी का नाम है नरेंद्र मोदी इसलिए आप लोग किसी के बहकावे में ना आकर पुनः नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कीजिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के साथ की। उन्होंने प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि गरीबों को आवास शौचालय और 5 लाख तक मुफ्त इलाज उज्ज्वला योजना जैसी सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाएं आप लोगों तक पहुंच रही है। प्रदेश की योगी सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार खत्म हो गया कोई भी व्यक्ति निः संकोच होकर अपने काम कर रहा है और रातों को भी सड़कों से गुजर रहा है जिसकी ओर बदनियति से कोई देखने वाला नहीं है फिर चाहे वह हमारी बहन बेटियां हों या किसान और व्यापारी हों। महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए मनरेगा सहित समूह के माध्यम से मुहिम चलाई जा रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। सरकार में अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील खेती को लेकर अमरेंद्र प्रताप सिंह रुद्र का भी उदाहरण दिया। मौजूद लोगों को मुख्य अतिथि ने पंच प्रण की भी शपथ दिलाने के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि पाने वाले कृषक और आयुष्मान योजना से लाभान्वित ग्रामीण को कार्ड वितरण के साथ प्रशस्ति पत्र देते हुए दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ नौनिहालों का अन्नप्राशन भी करवाया। इस दौरान पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह मुन्नू,तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार,शैलेश कुमार,सचिव रोहित वर्मा,रवींद्र वर्मा,मो. अजहर सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ो माताएं बहनों सहित बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here