रामनगर बाराबंकी।श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निवेदन पत्र का चित्र एवं अक्षत विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों ने सोमवार को रामनगर तहसील क्षेत्र के सिरौलीकला भागीरथपुरवा सहित अनेक गांवों में राम भक्तों की टोली ने निवेदन पत्र पूजित अक्षत घर-घर वितरित किये।विहिप जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने हिंदू जनमानस से प्राण प्रतिष्ठा के समय ईष्ट देव की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण करें एवं शाम को भव्य दीपोत्सव कर अयोध्या जैसे आनंद का माहौल अपने गांव में बनाने का आवाहन किया।अभियान में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद,संघ के खंड कार्यवाह शिवनारायण निशांत हर्षित शिवा सौरभ अर्पित प्रसान्त आदर्श नितिन अवधराम हिमांशु वीर सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि जय श्री राम भारत माता के जयघोष लगा रहे थे।