खागा/फतेहपुर
जनपद की खागा कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजरही में घरेलू कलह से तंग आकर मीना देवी उम्र 35 वर्ष समय लगभग 1:40 पर दिन में घर में लगे छत के चुल्ले पर घर के अन्दर फांसी का बंदा लगा अपनी आत्म लीला को समाप्त कर ली घटना की जानकारी परिजनों को लगते सन्नाटा पर गया पडोसी जनो द्वारा फोन कर घटना की सूचना ससुराली जनों को दी गई जहां मौके पर पहुंच मृतका मीना देवी के भाई मनोज कुमार पुत्र सुमिरन प्रसाद सोनी निवासी बिंदाव थाना कौशांबी ने घटनाक्रम की जानकारी थाना खागा कोतवाली को अवगत कराते हुए प्रशासन के समक्ष मौके पर पहुंच मृतक डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया/
खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव निवासी रामू उर्फ चंद्रसेन सोनी व उसका बड़ा भाई प्रेमचंद्र सोनी उम्र तकाजा होने के बाद हाल ही में बीते वर्ष दो बच्चों के साथ अंश उम्र 8 वर्ष व अंशी उम्र 7 वर्ष के होते हुए रामु उर्फ चंद्रसेन पुत्र रामफल निवासी सूजरही के साथ बीते चार वर्ष पूर्व कोट द्वारा रजामन्दी पुनः शादी रचाई थी शादी के बाद से लगातार घरेलू कलह के चलते एका- एक कई बार आपसी तनाव व सुलह समझौते किए जा चुके थे, लेकिन लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आकर मीना देवी ने अपनी आत्म लीला को आज समय लगभग 1:40 दिन में घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली/
जहां पर खागा कोतवाली पुलिस प्रशासन के समस्त साक्षो के साथ मृतका मीना देवी के भाई मनोज कुमार पुत्र सुमिरन प्रसाद सोनी की लिखित तहरीर पर मीना देवी सोनी के पति रामू उर्फ चंद्रसेन सोनी वा भाई प्रेमचंद सोनी पुत्र रामफल निवासी सूजरही के विरुद्ध अपराध संख्या 126 धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आग्रिम कार्यवाहीकी जा रही है ,?