खागा /फतेहपुर नगर पंचायत कमला नगर व चौडाखेर के लगभग दो दर्जन से अधिक नगर वासियों ने नगर पंचायत द्वारा मनमानी तरीके से सड़क खोदकर छोड़ देने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
खागा नगर पंचायत कमला नगर व चौडाखेर निवासी रानी शर्मा ,दुर्गा सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह , अन्नू, जगन्नाथ सिंह, रामसेवक, राजा सिंह, आशीष, शैलेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुनील कुमार ,अमित कुमार गुप्ता, बिल्लू गुप्ता, सर्वेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य नगर वासियों ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पंचायत द्वारा वर्ष नवंबर 2022 में पानी पाइप लाइन विजयनगर से कैनाल रोड होते हुए जीटी रोड खोदवा डाली गई है। जिसके निर्माण हेतु मोहल्ला वासियों ने उप जिलाधिकारी को दिनांक 28 नवंबर 2022 को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया गया। उपरोक्त सड़क के पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य कराया गया। मौजूदा समय में नगर पंचायत द्वारा विजयनगर से नहर पुलिया रामनगर तक इंटरलॉकिंग बनाकर शेष सड़क रामनगर से जीटी रोड तक खुदी हुई सड़क छोड़ दी गई है। मोहल्ले में इंटर कॉलेज व अन्य विद्यालय भी है। जिससे होकर प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं गुजरती है। तथा मार्ग सीधे रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। जिससे दिन भर हल्के भारी वाहन निकलते रहते हैं।
इन्होंने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2023 को होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था इस पर प्रयागराज मंडल आयुक्त गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत ई ओ को निर्देशित किया था कि जनहित को देखते हुए सड़क का निर्माण 10 दिन में पूरा करा कर अवगत कराने के निर्देश दिया था। लेकर इनके आदेशों व निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जिम्मेदाराना अधिकारियों द्वारा आज भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिससे मोहल्ला वासियों छात्रों एवं आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और इन्होंने बताया कि ई ओ द्वारा हर कार्य मनमाने तरीके से कराया जाता है। और किसी भी कुछ अधिकारी की बात नहीं मानते हैं। 5 वर्षों से खागा नगर पंचायत में व लगभग 7 वर्ष मंडल में कार्यरत है। एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी राजनीति में लिप्त है।