खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा गरीब सेवा बस्तियों में आए दिन धर्म परिवर्तन यानी ईसाई करण किया जा रहा है। जिससे देश में हिंदुओं की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। जिसे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर शिव स्वरूप विश्वकर्मा की शिकायत पर खागा कोतवाली पुलिस ने शिकारपुर मजरे कस्बा सोहन गांव के एक मकान में चल रहे धर्म परिवर्तन को लेकर मौके पर पहुंच कर दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 25 जून 2022 दिन शनिवार को समय सुबह 11:00 बजे ग्राम शिकारपुर मजरे कस्बा सोहन थाना खागा कोतवाली में आशाराम पासवान एवं परशुराम पासवान पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप पासवान के मकान में ईसाई प्रचार मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर यूपी 96 बी 63 64 द्वारा आकर अशिक्षित गरीब दलित परिवार में प्रार्थना सभा करके बाइबिल बांटकर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ भड़का कर धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाया जा रहा है।इसी प्रकार से कोतवाली पुलिस संग्रामपुर गांव निवासी राजकुमार महोदय पुत्र छोटेलाल महोदय की सूचना पर दयालपुर गांव में बाइबल व धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाते हुए अमरेश व आसाराम गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 188 295a 504, 4, 9 8 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
खागा कोतवाली पुलिस ने बताया कि आशाराम पासवान के घर पहुंचकर मौके पर आधा सैकड़ा लोगों के बीच से आसाराम पासवान व प्रचारक राजाराम वर्मा जनपद चित्रकूट को बाइक सहित दबोच लिया गया। और थाने लाकर इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।