ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस ने सटीक सूचना पर अरैल में रेड करके देसी असलहे का कारखाना पकड़ा ,इस दौरान कारखाना चलाने वाले 4 लोग भी गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए लोग ट्रक की स्टेरिंग के पाइप से खराद मशीन के ज़रिए तमंचा बना कर सप्लाई करते थे, पुलिस ने मौके से कई बने हुए तमंचे कुछ अर्धनिर्मित तमंचों के साथ पुर्जे और डाई भी बरामद किए है । यमुना नगर के डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया की इन असलहों को किन किन लोगो ने खरीदा है उनका भी पता लगाया जा रहा है।
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक पत्रकार पत्र रमाशंकर खबर6393815017