सरकार के बडे बडे वादे फेल एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार सडक निर्माण मरम्मती करण करवाने मे बडे वादे कर रही है जिसमे रोड का गढ्ढा मुक्त कराने मे फेल है जिसमे बताते चले कि खागा नौबास्ता रोड जो हथगाम प्रेमनगर अल्लीपुर के आस पास के गावो से खागा पढने हजारो की संख्या बराबर क्षात्र क्षत्राऐ पढने के लिए आती है जिसमे आए दिन गढ्ढो की वजह से घटनाए होती रहती है शासन का इधर ध्यान नही जा रहा है आज दिनांक 14 नवम्बर दिन शनिवार को नौबस्ता घाट से गंगा नहा कर लौट रहे मोटरसाइकिल से महिला उछलकर गोपाल पुर के पास सडक पर गिर गई जिसमें महिला को गभीर चोटे आई ।जिसमें 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया मौके पर पहुंची । घायल महिला को एम्बुलेंस अस्पताल लेकर गयी।महिला मठेठा निवासी बताया जा रहा है।