दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर विधानसभा—रामनगर * बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के रामनगर विधानसभा के कई गांवो में शिष्टाचार भेंट करती हुईपूर्व सांसद पूर्व मंत्री स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत एवं पूर्व विधायक सिद्धौर धर्मी रावत जी की पुत्रवधु श्रीमती लवली रावत जिला पंचायत सदस्य बनीकोंडर और उन्होने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की अपील की।साथ मे मौजूद रहे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जैदपुर वेद प्रकाश रावत,मनोज मौर्या बी डी सी,बाबा लच्छूराम मौर्या,पूर्व प्रधान बिछलखा ऋषि मिश्रा ,मकसूद मियां,रामअचल मौर्या,अभिषेक मौर्या,प्रधान बबलू रावत सुलतानापुर ,पूर्व प्रधान अमित श्रीवास्तव,पं राकेश मिश्रा बी डी सी,राजित राम गुप्ता बीडी सी,विश्वनाथ गुप्ता ,पूर्व प्रधान राम प्रकाश गौतम,मो नसीर,मो अब्दुल मजीद,मो अशहद,मो इस्लाम,शंकरलाल धीमान आदि|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here