फतेहपुर.. हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत थारियावं कृषि विज्ञान केंद्र एवं फतेहपुर में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कानपुर कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ आनंद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा मेले में 20 तकनीकी आधारित लगाई गई प्रदर्शनी के विभिन्न स्तरों का अवलोकन किया भी गया। उन्होंने बड़ी रुचि से प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्रियों के बारे में जानकारी लिया और तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके मेले का शुभारंभ किया गया । केंद्र प्रभारी अधिकारी डा. साधना वैश
द्वारा केंद्र की विभिन्न उपलब्धियां पर विस्तार से किसानों को जानकारी दिया। निदेशक प्रसार डा.आरके यादव ने संतुलित खेती पर चर्चा करते हुए किसानों को बताया गया कि हमारी मृदा में जैव कार्बन की मात्रा बहुत कम हो चुकी है। इसको सुधारना अति आवश्यक है । निदेशक शोध डा.पीके सिंह ने बतायाकि विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत सब्जी की प्रजातियों के संरक्षित खेती द्वारा प्याज शिमला मिर्च आदि की खेती कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। यह भी बताया कि विश्वविद्यालय जनपद की कृषि प्रस्तुति के अनुसार नवीन प्रजातियां निकल रहा है। निदेशक बी एवं प्रक्षेप डा.विजय कुमार यादव ने बतायाकि बीज उत्पादन एक समूह बनाकर किया जाए। जिससे बीज का स्वावलंबन आ सके ।अल्ट्राटेक कृषि संकाय डा. मौर्य जी ने कहाकि मृदा स्वास्थ्य हेतु बाकी गोबर की खाद हरी खाद आदि का उपयोग करते हुए सुरक्षित एवं स्वस्थ्य उत्पादन लिया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.आनंद कुमार सिंह किसानों को बताया कि फतेहपर की कृषि परिस्तिथि ऐसी है कि जिसमे विभिन्न फसल प्राणली अपनाई जा सकती है। जनपद में धान एवं गेंहू की अधिक उत्पादन लेने से निरंतर मृदा सवस्थ्य
में गिरावट आ रही है। मृदा उर्व्ता के साथ मानव स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे। मेला में अधिक सख्या में उपस्थित महिलाओं से उन्होने कहाकि पोशक रसोई बागवानी तैयार करें। नियमित भोजन में शामिल करें। मृदा स्वास्थ्य एवं टिकाऊ खेती पर विशेष चर्चा किया गया। किसान भाईयों से कहा गया कि खेती में विज्ञान शामिल करते हुए आय्परक खेती करें तथा निरंतर वैज्ञानिको के सम्पर्क रखें। कुलपति ने कहाकि मेला बहुत समय से एवं सामयिक थींम के साथ किया गया। अन्त में कृषी विज्ञान केन्द्र पर केंद्र पर स्थापित इकाइयो, सीड हब, क्राप कैफेटेरिया, प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। मेला का संचालन डा.जितेन्द्र सिंह, डा.संजय पाण्डेय द्वारा किया गया। मेला के सफल आयोजन में केन्द्र के विवेक दुबे, घनश्याम, वसीम खान, शैलेंद्र बाजपाई उपस्थित रहे।