ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017
बता दे की चम्पहा बाजार बड़ी नहर से पाली की तरफ जाती है सिंचाई के लिए इस निहारी मे ठेकेदार द्वारा सफाई कराई गई थी नहर ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए हैं इतनी बड़ी गंदगी के बीच लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है इस भर कीचड़ में लोगों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही 22 तारीख को राम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वी उपलक्ष में बाजार के लोग इसी रास्ते से झांकी को लेकर निकलना है ऐसा कीचड़ भरे रास्ते पर कैसे झांकी निकाली जाएगी नहर विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार अपनी आंख की पट्टी खोलकर एक बार इस तस्वीर को जरूर देखें और सफाई का काम तुरंत करवाई अन्यथा बाजार के व्यापार मंडल व ग्राम सभा की जनता धरने पर बैठने की तैयारी में है अगर नहीं सफाई हुई तो रास्ता अवरोध बना रहा तो इसके जिम्मेदार स्वयम नहर विभाग होगा