संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। जिला न्यायधीश पंकज सिंह ने ग्राम बसारा में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय की भूमि का निरीक्षण किया उनके साथ कई न्यायिक अधिकारी और बार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद दिखाई दिये। अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय ग्राम चक काजीपुर और खेरिया की सरकारी जमीनों पर बनाये जाने की मांग की है।
मालुम हो कि शनिवार को प्रातः करीब 11 बजे जनपद न्यायधीश पंकज सिंह ग्राम बसारा में प्रस्तावित की गयी ग्राम न्यायालय की भूमि का निरीक्षण किया, और आसपास के आवागमन तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण तथा पर्याप्त स्वच्छ वातावरण का स्थान सुविधाजनक होना चाहिये। आवागमन के दृष्टिकोण से अधिवक्ताओं को ग्राम खेरिया और राजस्व ग्राम चक काजीपुर की खाली पडी सरकारी जमीन पर यदि ग्राम न्यायालय बना दिया जाता है तो अधिवक्ताओं को कोई दिक्कत नही होगी और इस स्थान से प्रस्तावित आउटर रिंग रोड एन एच 727 भी पास में ही पडता है। अधिवक्ताओं के इस विचार पर जिला न्यायधीश ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि ग्राम खेरिया व चक काजीपुर की प्रस्तावित भूमि की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेजी जाये जिससे ग्राम न्यायालय की स्थापना इस तहसील में हो सके। इस मौके पर अपर जिला जज व जनपद न्यायालय की अवस्थापना समिति के अध्यक्ष राजीव माहेश्वरम, ग्राम न्यायालय के न्यायधीश ललित सिंह, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय, बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार, राजीव नयन तिवारी, प्रेमचन्द्र पाल, राकेश श्रीवातस्तव, इन्द्रेश शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, सर्वेश श्रीवास्तव, पुलकित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here