फतेहपुर के थाना हथगाम छेत्र के सराय शादा नगरा की रहने वाली सोनम गौतम पिता भिक्खू राम एक सप्ताह पहले थाना हथगाव में पिता ने दिया था नाम जद की तहरीर जिसको sho ने अपनी मनमानी के बदौलत गुम सुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया उसके बाद से sho ने किसी प्रकार की क़ोई कार्यवाही नहीं की जो की फतेहपुर पुलिस अधीक्षक साफ तौर पर आदेश दिया था थाने में या चौकी में किसी प्रकार की कोई भी एप्लीकेशन आए सबसे पहले प्राथमिकता है समस्या का तत्काल निदान किया जाए लेकिन हथगांव थाना एस.एच.ओ सारे आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नहीं किया किसी प्रकार की कोई खोजबीन परिवार के लोगों का कहना है अगर हमारी बेटी पर कोई अनहोनी है तो कौन होगा जिम्मेदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here