11जनवरी हसवा फतेहपुर –
संविधान रक्षक समाचार सेवा
हैंड पंप में पानी भरने गए बुजुर्ग पर लाठी डंडों से पड़ोसी ने प्रहार कर दिया। बुजुर्ग के परिजन बचाने पहुंचे तो उन पर भी लाठी डंडो से मारापीटा। फिर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे। मारपीट में महिलाएं पुरुष साहित 12 लोग चोटिल ले गए। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर मजरे औरेई निवासी रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि सुबह आठ बजे हैंडपंप में पानी भरने गया था। वहीं पड़ोसी कृष्णपाल की पत्नी बिंदा देवी हैंडपंप में पानी भरकर हाथ पैर धूल रही थी। रामचंद्र मिश्र ने कहा कि हाथ पैर बाहर धो लो और हमको पानी भर लेने दो। तभी बिंदा देवी के परिजनों ने लाठी डंडों से बुजुर्ग पर प्रहार कर दिया। बीच बचाव करने आए रामचंद्र मिश्रा के परिजनों पर भी मारपीट शुरू कर दी। फिर दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षो का बहुत पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। गांव में चर्चा रही की जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षो से महिलाएं पुरुष सहित 12 लोग चोटिल हुए हैं। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो से मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।