मसौली-बाराबंकी। आज गुरुवार को लखनऊ से अयोध्या जाते समय खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने सफदरगंज मंडी मे संचालित मंडी परिषद के दो, विपणन शाखा के तीन एवं एफ.सी.आई. के एक केंद्र पर धान खरीद का जायजा लिया तथा क्रय केन्द्रो पर मौजूद किसानो से संवाद करते हुए भुगतान एवं खरीद मे आने वाली दिक्क़तो की जानकारी ली।खाद्य एवं रसद आयुक्त ने क्रय केन्द्रो पर धान बेचने के लिए आये तुरकानी निवासी किसान मो0 रिजवान, गनेशपुर निवासी राम हरख, बिरौली निवासी रामफल, सुरेश व नितिन कुमार से संवाद किया और केंद्र प्रभारियों को धान खरीद मे तेजी लाने के निर्देश दिये। आयुक्त सौरभ बाबू द्वारा प्रतिदिन होने वाली खरीद की जानकारी लेने पर केंद्र प्रभारियों ने बताया कि प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ से दो सौ कुंतल धान की खरीद होती है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष जिन किसानो ने धान तोल करायी है उनसे बातचीत कर उन्हें केंद्र पर धान बेचने के लिए प्रेरित करे तथा प्रत्येक कांटे पर प्रतिदिन कम से कम 3 सौ कुंतल की खरीद करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, जिला प्रबंधक पी.सी.एफ. पंकज रावत, मंडी नोडल सचिव संतोष यादव, एफ.सी.आई. जिला प्रबंधक विवेक कुमार, डीएसओ राकेश तिवारी, आर.एफ.सी. अयोध्या ए.के. पाल, डिप्टी आर.एम.ओ. रमेश श्रीवास्तव, मंडी सचिव शिव गोविंद यादव, विपणन अधिकारी गायत्री मौर्य व मार्केटिंग निरीक्षक अर्पिता अवस्थी मौजूद रही।