खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के खखरेरू कस्बे में स्थित रॉयल गेस्ट हाउस में एसपी उदय शंकर सिंह द्वारा एस टेन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र से आए हुए ग्रामवासियों व नगर वासियों की समस्याएं सुनी गई विनय गुप्ता निवासी खखरेरू ने बताया कि कस्बे में एक भी ब्रेकर नही है रोड़ में जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है कैमरों की संख्या नगर पंचायत में कम हैं उजैर खान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि खखरेरू ने बताया कि हर गांव में दस लोगो की कमेटी बनाई जाए जिससे किसी समस्या को लेकर चर्चा की जा सके मेरे विद्यालय में हर वर्ष दस गरीब बच्चों की शिक्षा फ्री दी जाती है गाड़ियों की अनलोडिंग कस्बे के बाहर की जाए जिससे जाम की समस्या न हो कैमरे लगने से छोटी छोटी घटनाओं पर अंकुश लगेगा यहां पर पुलिस प्रशासन का नेतृत्व बहुत सराहनीय है मंजू देवी निवासी दरियामऊ ने बताया कि बीस साल से घर टूटा पड़ा है आवास नही मिला है बारिश में घर टपकने लगता है खखरेरू चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी ने बताया कि नगर पंचायत की हर एक समस्या दो साल के अंदर दूर हो जाएगी मेरा प्रयास रहेगा कि कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या लेकर मेरे पास नहीं आएगा आवास की लिस्ट जारी हो गई है मंजू देवी निवासी दरियामऊ का लिस्ट में नाम है एसपी उदय शंकर सिंह ने संवाद गोष्ठी में बताया कि कैमरे लगने चोरी डकैती गांव की संस्कृति बच्चों के भविष्य सुधार के लिए लगवाया जा रहा है कैमरे लग जानें से नसेड़ी अराजकतत्वों की हिम्मत नही होगी कि कोई गलत काम कर सके कैमरे का डर सदैव बना रहेगा गांव में कमेटी बनाकर सबके सहयोग से कैमरे लगवाए जाए रास्ते में जानवर बांधने पर राजस्व टीम बुलाकर हटवाए जन चौपाल लगाकर नशेड़ियों उत्पादियो पर अंकुश लगाया जाए व बिना हेलमेट के न मोटरसाइकिल कोई भी न चलाए इस अवसर पर सीओ खागा बृज मोहन राय चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी ,उजैर खान खखरेरू थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव सहित सम्पूर्ण थाना स्टॉफ व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।