फतेहपुर

घूर गढ्ढे के नाम दर्ज जमीन होने के बावजूद गोबर खाद डालने से मना कर रहा दबंग

गोबर डालने गई महिला का हांथ पकड़कर घसीटकर भगाने का आरोप

विरोध करने के बावजूद गाली गलौज करने का भी आरोप

मामले की शिकायत के बावजूद नहीं हो पाई आरोपी पर कार्यवाही

थाना दिवस में लगाई न्याय की गुहार तो अधिकारियों ने फटकारा

बीजेपी का महिला ससक्ती करण अभियान पर उठ रहे सवाल

हथगांम थाना क्षेत्र के कूड़ा करनाई गांव का मामला।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला सुरक्षा सहित कानून ब्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर लगातार अभियान चला रही है वहीं उत्तर प्रदेश में भूमाफियों के खिलाफ कार्यवाही कर प्रदेश को गुंडा मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर लगातार बयान सामने आए हैं।मगर वहीं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ और ही नजारा देखने को मिलेगा। जहां आपको बतादें हाल फिलहाल हुए लोकसभा चुनाव में भी जनता ने वोट की चोट देकर सरकार को सकते में डाल दिया है जिसको लेकर बीजेपी सरकार भी एक्शन मोड़ में दिख रही है। जानकारी अनुसार आपको बता दें ताजा मामला फतेहपुर जनपद के हथगांम कस्बे का बताया जा रहा है जहां महिला के साथ हुई अभद्रता में पुलिस से शिकायत करने के 4 दिन बाद भी पुलिस कार्यवाही करने में असमर्थ हैं जहां लगातार न्याय पाने को लेकर थाना दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया मगर उसमें भी महिला को सिर्फ निराशा मिली जिसको लेकर महिला हताश होती नजर आ रही है और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रही है।पूरी जानकारी अनुसार आपको बता दें थाना क्षेत्र के कूड़ा करनाई गांव का पूरा मामला है जहां गांव की रहने वाली पीड़ित महिला गांव की ही घूर गढ्ढे में दर्ज जमीन पर गोबर डालने गई थी इस दौरान गांव का रहने वाला राम प्रकाश जो घूर गढ्ढे की जमीन में कब्जा करने की कोशिश में गोबर डालने से मना किया तो महिला ने इसका विरोध किया वहीं इस दौरान महिला ने बताया की राम प्रकाश आग बबूला हो गया और गाली गलौज कर मारने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत हथगांम थाना में किए जाने की बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई व लगातार पुलिस व अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here