छात्रों सहित अभिभावकों व नगरवासियों ने बढ़ चढ़ के कार्यक्रम में लिया हिस्सा।
फतेहपुर में साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम को लेकर साइबर क्राइम एक्सपर्ट डां0 रक्षित टंडन द्वारा लाइव प्रेस कांफ्रेंस कर साइबर क्राइम से बचने व रोकथाम को लेकर जनपद वासियों को जागरूक किया गया।ज़ूम एप व लाइव वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चला। वहीं हथगांम थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हथगांम में छात्र छात्राओं के बीच पंहुचकर साइबर क्राइम से बचने व इसकी रोकथाम की जानकारी दी गई।आनलाइन वीडियो के माध्यम से जागरुक करते समय साइबर एक्सपर्ट डां0 रक्षित टंडन की प्रेस वार्ता को बखूबी लोगों ने समझा और अमल किया।छात्रों में बच्चों सहित अभिभावक,शिक्षक व नगरवासियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देशनुसार हथगांम में पुलिस ने उचित ब्यवस्था बरकरार रख कार्यक्रम को सफल बनाया और लोगों के बीच पंहुचकर पूरी जानकारी दी गई।इस दौरान पीजी कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र यादव, उपनिरीक्षक लालबाबू ,कस्बा इंचार्ज वशिष्ठ सिंह,आरक्षी सुरेंद्र सिंह,दीपक सिंह मौजूद रहें।