खखरेरु फतेहपुर खागा कस्बे में जज साहब के हाते में खेले जा रहे हैं स्वर्गीय जाहिद खान राज्य स्तरीय कैनवस बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला सिंगरौली सोनभद्र बनाम एसआर एस खागा के बीच खेला गया जिसमें एस आर एस खागा ने टास जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया यह फैसला खागा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ क्योंकि सिंगरौली ने चार विकेट खोकर 57 रन बनाए और एस आर एस खागा को जीतने के लिए 58रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस आर एस खागा की अच्छी शुरुआत नहीं रही एस आर एस खागा की पूरी टीम 32 रनों पर सिमट गई इस तरीके से सिंगरौली ने यह मुकाबला 25 रनों से जीतकर फ्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली इसमें अच्छे प्रदर्शन के लिए दिलीप सिंह को मैन आफ द मैच दिया गया इसी ग्राउंड में एक दूसरा मैच खेला गया गोंडा बनाम कुशीनगर जिसमें कुशीनगर टास जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी गोंडा की टीम 39 रन पर ही सिमट गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुशीनगर की टीम ने यह लक्ष्य बड़े आसानी से पूरा कर लिया कुशीनगर ने गोंडा को बहुत बुरी तरीके से परास्त किया उसने यह लक्ष्य या दो विकेट होकर पूरा कर लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच सतीश यादव को दिया गया तीसरा और आखिरी मुकाबला फ्री क्वार्टर फाइनल मैच सिंगरौली सोनभद्र बनाम गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उनके लिए यह गलत साबित हुआ सिंगरौली मात्र 39 रनों पर ढेर हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से पूरा करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली अच्छे प्रदर्शन के लिए अविनाश साहनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया