संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी के छात्र और पर्यावरण प्रेमियों को एक ही जगह पर मिलेंगे वेटलैंड और जंगल के अदभुद नजारे

बाराबंकी। बाराबंकी की समृद्ध बायोडायवर्सिटी को अपने कैमरे से कैद करने वाले उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी व वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफर नवीन कुमार बनौधा, नगर में पहली बार एक फोटो प्रर्दशनी आयोजित कर रहे हैं। दिनांक 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ऑफीसर्स क्लब में इसकी शुरुआत होगी। यह आयोजन 2 दिवसीय है और इसका समापन 15 दिसंबर की शाम सात बजे होगा। शनिवार को सुबह 10:00 बजे इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीपीसीएफ के एचडी संजय कुमार जी करेंगे। इस मौके पर विशेष अतिथि जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार और विशेष सचिव उच्च शिक्षा सीपू गिरी, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, डीएफओ आकाशदीप बधावन उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे लेखक, फोटोग्राफर व पर्यावरणविद नीरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण प्रेमियों से रूबरू होगें। बनौधा इस प्रदर्शनी में जिले के वेटलैंड, समृद्ध प्राकृतिक भूदृश्य के साथ-साथ स्थानीय व प्रवासी पक्षियों, वन्य-जीव, बहुरंगी तितलियों की प्रजातियों की खींची गई फ़ोटो और उससे जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित करेंगे। बनौधा ने बताया कि बाराबंकी में बेहद समृद्ध वेटलैंड और जंगल हैं। यहां पर हर साल अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षियों का डेरा लगता है। इन अवधि में प्रवासी पक्षी भोजन और प्रजनन के लिहाज से यहां के समृद्ध वेटलैंड्स को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिकों को भी वेटलैंड्स को बचाने में अपना अहम रोल अदा करने की जरूरत है। वेटलैंड को बनाए रखने के लिए यह प्रयास स्थानीय लोगों, प्रशासन, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य से ही संभव हो सकेगा। उन्होने पर्यावरणीय संरक्षण के इस कार्यक्रम में युवाओं, छात्र-छात्राओं से शामिल होकर जुड़ने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here