प्रबिस नगर की जय सब काजा ह्रदय राखि कौशलपुर राजा
बाराबंकी : अयोध्या सीमा पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था, सिर्फ मेहमानों के लिए आरक्षित हुआ रामपथ
बाराबंकी, अवध में राम आए हैं की परिकल्पना अब साकार हो चुकी है। चारों ओर एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के जयकारों से पूरा अवध गूंज रहा है। मेहमानों के सत्कार को लेकर पूरा रामपथ पूरी तरह से आरक्षित है। सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच मेहमानों को ही अयोध्या की ओर जाने में सहूलिया दी जा रही है। इस दौरान आकस्मिक सेवा और दो पहिया वाहन सवार लोगो को जाच पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा है।
चौराहे तिराहे से लेकर रामपथ के प्रत्येक कट पर प्रत्येक कट पर पुलिस का सख्त पहरा है। वहीं पुलिस की पीआरवी और अधिकारी हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हैं। पूरा रामपथ श्री राम की पताओ से लहरा रहा है। भगवा परिधान लपेटे रामपट रामपथ प्रभु राम के आगमन और मेहमानों के तुम्हें पलक पांवड़े बिछाए हैं। लोग अपने घरों को सजाने में जुटे हैं। शाम को राम ज्योति जलाने की तैयारी भी चल रही है। मंदिरों में तो सुबह से ही भीड़ लगी है।
बेहद कड़ी रही सुरक्षा
रामसनेही घाट / बाराबंकी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत अयोध्या बाराबंकी बार्डर के पास अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नारायण रेस्टोरेंट राम सनेही घाट पर दोनो जिलों की पुलिस चेकिंग में लगी है। किसी बिना पास वाले किसी भी वाहन को अयोध्या की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।
अयोध्या की तरफ जाने वाले छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग हो रही हैं और आधार कार्ड देखा जा रहा है । अगल बगल के गांवो वालो को ही प्रवेश मिल रहा है साथ ही लंबी दूरी तय करने वालो को पूर्वांचल एक्सप्रेस की तरफ भेज रहे है। दिल्ली से अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से गोरखपुर जा रहे पति पत्नी को पुलिस ने आधार कार्ड और चेकिंग कर के पूर्वांचल एक्सप्रेस से जाने को कहा गया। साईकिल से आधा दर्जन लोग अयोध्या धाम के लिये मथुरा से शनिदेव मंदिर से निकले भक्तों को पुलिस ने रोक लिया ओर कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंगलवार को जाने को कहा हैं।