रामनगर बाराबंकी ब्लॉक सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा में खंड विकास अधिकारी सूरतगंज के आदेश पर अन्नपूर्णा गल्ला गोदाम बनने के लिए, ग्राम पंचायत लोधौरा ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत लोधौरा प्रधान को सूचना दी गई। कि आपके पंचायत में नरेगा के तहत अन्नपूर्णा गल्ला गोदाम बनेगा। दिनांक 07-12-सन 2023 को ग्राम विकास अधिकारी के आदेश पर पंचायत भवन महादेवा लोधौरा में सभी सदस्यों को बुलाकर प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक की गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी लोधौरा व क्षेत्रीय लेखपाल लोधौरा, दोनों लोगों के सामने प्रधान की अध्यक्षता में एक एजेंडा भूमि प्रबंधन समिति लोधौरा के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है की भूमि प्रबंधन समिति की बैठक की गई। जिसमें अन्नपूर्णा हेतु गोदाम निर्माण व कुडा निष्पादन केंद्र निर्माण हेतु भूमि हेतु विचार विमर्श किया किया जाता है जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। दिनांक 29-11 -सन 2023 को पंचायत लोधौरा के सभी सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया। जिसमे प्रधान व सभी सदस्यों ने क्षेत्रीय लेखपाल से पूछा कि ग्राम समाज की संपत्ति गाटा संख्या 841 भूमि किस वार्ड में पड़ती है लगभग कितने बीघा है तब क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि 841 लमबापुर गांव बखारेपुर में लगभग 6 बीघा जमीन ग्राम समाज की भूमि है जिसमें कुछ लोगों के नाम आवासीय पट्टे है और शेष भूमि खाली पड़ी है। जब यह जानकारी ग्राम पंचायत लोधौरा प्रधान वह सभी सदस्यों को मालूम हुआ तो आवासीय पट्टे वाली जमीन को छोड़कर गाटा संख्या 841 ग्राम समाज की खाली भूमि पड़ी होने के कारण अन्नपूर्णा गल्ला गोदाम बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। गाटा संख्या 841 ग्राम समाज भूमि पर परसराम पुत्र बनवारी, मुकेश पुत्र त्रिभुवन, गोकुल पुत्र शीतल, ननकाऊ पुत्र दर्शन, अखिलेश पुत्र शिवपाल, सिपाही पुत्र मुंशी बब्बू पुत्र मुंशी, क्षबबन पुत्र बनवारी, बाबूलाल पुत्र रसिया, इन सभी ग्राम वासियों के मकान आवासीय जो आवंटित थे वह आज भी बने हुए हैं। प्रधान ने बताया की कुछ अराजक तत्व व पूर्व में प्रधानी के इलेक्शन में हारे हुए विपक्ष, जो मेरे ही गांव के निवासी हैं इनके द्वारा ग्राम पंचायत लोधौरा में फर्जी ग्राम वासियों को भड़काकर उच्च अधिकारियों को फर्जी शिकायत करवाते रहते हैं। प्रधान का यह भी कहना है की जो शिकायत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार को दी गई। मैं वर्तमान प्रधान राजन तिवारी जिला अधिकारी महोदय से अपील करता हूं की अन्नपूर्णा गल्ला गोदाम जहां पर बनाया जा रहा है वह खाली भूमि पड़ी है वह ग्राम समाज की है जितने भी आवास आवंटित किए गए हैं उस किसी के द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है। जबकि प्रधान ने यह भी बताया की जिनके द्वारा फर्जी शिकायत जिला अधिकारी को दी गई। उन महिलाओं के द्वारा मुझे भी धमकी दी जा रही है की तुमको कहीं ना कहीं हम फंसा देंगे। प्रधान द्वारा यह भी बताया गया की खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा ने अपने कार्यालय से एक लेटर जारी किया था। जिसमें पूर्व उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने अन्नपूर्णा गल्ला गोदाम बनाने के लिए उसी लेटर पर आदेश पारित किया था। जोकि कोतवाली रामनगर थाने पर भी कार्रवाई हुई थी। जिसमें मौके पर कोतवाल रत्नेश पांडे, व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। और क्षेत्रीय लेखपाल ने नाप करवा कर अन्नपूर्णा गोदाम बनाने के लिए जगह चिन्हित करवाई। इन सभी अधिकारियों के जाने के बाद दूसरे दिन कार्य आरंभ हुआ। जिसमें प्रधान द्वारा बताया गया कि वहां पर गिट्टी मोरंग बालू सब पड़ी हुई है। केवल राजनीति अपनी चमकाने के लिए फर्जी शिकायत होती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here