बाराबंकी, अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह चहुंओर दिख रहा है। रामनगरी आने वाले श्रद्वालुओं को पहले से अयोध्या पहुंचने का एहसास हो सीमावर्ती जिले इसके प्रयास में लगे है। बाराबंकी का प्रशासन अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की यातायात सुरक्षा की गारंटी भी लेगा। इसके लिए शीघ्र ही रामनगरी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के संकेतकों से चमकाया जाएगा। इसके तहत जहां हाईवे के डिवाइडर व सर्विस लेन के कई स्थाई कट अवैध कटों के साथ बंद किए जाएंगे। वहीं अलर्ट स्ट्रीप, एलो ब्लिंकर पोल, आब्जेक्ट हेजार्ड और कैटआई लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं सुरक्षा कवच के रूप में ओवरब्रिज पर मेस बाड लगाई जाएगी।

पूर्वांचल का द्वार कहे जाने वाले बाराबंकी जिले में राजधानी लखनऊ की सीमा से लेकर अयोध्या की सीमा तक 48 किमी लंबा हाईवे है। रामनगरी को जोड़ने वाले इस हाईवे पर बीते तीन वर्षो के आंकडे़ पर नजर डाले तो पौने तीन सौ से अधिक सड़क हादसे हुए। इसमें जहां करीब ढ़ाई सौ लोगों की मौत हुई। वहीं डेढ़ सौ लोग घायल हुए। इसका कारण एनएचएआई की इंजीनियरिंग, स्पीड़ और हाईवे के अवैध कट के रूप में सामने आए। ऐसे में जिले से होकर रामनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या तक सुरक्षित पहुंचने की जिला प्रशासन गारंटी लेगा। इसके लिए 48 किमी लंबे हाईवे की गहनता से पड़ताल कराने के बाद सुरक्षित यातायात की कार्ययोजना तैयार कराई है। शीघ्र ही इस काम को कराने के बाद सुरक्षित यातायात की संभावना बढ़ेगी तो आवागमन में श्रद्वालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी।

चिन्हित किए गए दुर्घटना संभावित क्षेत्र
लखनऊ की सीमा पर औरस इंस्टीट्यूट के पास डिवाइडर व सर्विस लेन के कट बंद होंगे। दुर्घटना बाहुल्य स्थल पर आब्जेक्ट हेजार्ड, एलो ब्लिंकर पोल, स्परिंग पोस्ट के साथ अलर्ट स्ट्रिप लगेंगे। मोहम्मदपुर चौकी और शालीमार के सामने दूसरे कट पर आब्जेक्ट हेजार्ड लगाया जाएगा। वही एक रेस्टाेरेंट के पास हाईवे के कट को बंद कर अलर्ट स्ट्रीप लगाया जाएगा। सफेदाबाद रेलवे ओवरब्रिज के शुरू होते ही रेलिंग पर आब्जेक्ट हेजार्ड व स्परिंग बैरियर लगाने के साथ रफ्तार कम की जाएगी। धरसनिया के पास स्थित ढाबे के समीप वाहनों की रफ्तार कम करने के साथ अलर्ट स्ट्रीप व एलो ब्लिंकर पोल लगेंगे। इसके अलावा चैनल नंबर 24/500, 28/700 और 29/800 के अवैध कट बंद होंगे। बडेल के समीप हाईवे की दोनों ओर स्थित स्कूल के पास कट पर रेड ब्लिंकर पोल, रेडलाइट, अलर्ट स्ट्रीप के साथ सतरिख ओवरब्रिज पर डिवाइड से लेकर दूसरे छोर के डिवाइडर तक दोनों ओर मेस बाड लोहे की जाली लगाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here