अयोध्या बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। विहिप नेता ने उनके घर पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया।
प्राण-प्रतिष्ठा: बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी को प्राण प्रतिष्ठा का मिला निमंत्रण, सफाई अभियान में भी किया योगदान
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के गजेंद्र सिंह ने इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंच कर उन्हें निमंत्रण पत्र दिया।
निमंत्रण पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था और वह शामिल भी हुए थे।
इकबाल अंसारी ने रामकाज में योगदान करने के लिए अमर उजाला के सफाई अभियान में भी शिरकत की। हाथ में झाडू उठाकर इलाके में साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि अयोध्या दुनिया की सबसे स्वच्छ नगरी बने हम सभी अयोध्यावासी यही चाहते हैं। अब यहां देश विदेश से लोग आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या विवादों को पीछे छोड़ चुकी है और अब नगर का विकास हो रहा है। वहीं, 2024 में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है। 2024 में वही केंद्र की सरकार बनाएगा।