सिराथू विधानसभा क्षेत्र के अनेठा, सैनी, भनीपुर में हो रहे आर सीसी नाली निर्माण में धांधली

सिराथू/कौशाम्बी

ग्राम सभा सैनी एवं ग्राम सभा भानी पुर में आर सी सी नाले का निर्माण कार्य चल रहा जिसमे कार्यदायी संस्था के जिम्मदारो द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही ।
नाली निर्माण में कही गहरी तो कही ऊची के साथ साथ निर्माण में लगने वाली सामग्री गुडवत्ता पूर्ण नही प्रयोग किया जा रहा है निर्माण में बांधी जाने वाली सरिया का जाल अगल बगल सिर्फ दो दो सरिया के सहारे नाले की दीवाल खड़ी की जा रही है यही नही लोगो ने बताया मसाला की क्वालटी भी एकदम घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है ।
लोगो ने बताया की जलनिकासी की समस्या को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भारी भरकम धन से नालो का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा नाले की गहराई से लेकर निर्माण कार्य मे लगने वाली समाग्री घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here