जीवन बहुमूल्य है, सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें: विश्वजीत प्रताप सिंह
परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी, 10 जनवरी 2025। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह ने गुलाब का फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की। आज शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा पटेल तिराहे पर बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जंहा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले चालको को गुलाब देकर जागरुक किया गया। आरटीओ अयोध्या श्री सिंह ने वाहन चालको को हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग करने के फायदे बताते हुये कहा कि जीवन बहुमूल्य है। ऐसे में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें और सुरक्षित घर पहुंचे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने वाहन चालको को हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने व नियमो का पालन करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रवर्तन सिपाही राम सिंह सहित पुलिस एंव परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।