सिरौलीगौसपुर। आगामी 16 जनवरी को कस्बा बदोसरांय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में भीड जुटाने को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट, युवा नेता अजय कुमार रावत बृजेश कुमार एडवोकेट विनय कुमार राजवंशी दिनेश कुमार आदि के साथ कोटवाधाम मरकामऊ बदोसराय बरोलिया रसूलपुर मदारपुर अरियामऊ मरौचा सनांवा छुरिया आदि गांवों में भ्रमण कर युवाओं से 16 जनवरी को पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की श्रद्वान्जलि सभा में पंहुचने की अपील की है।
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट ने पत्रकारों से कहा कि डबल इंजन की सरकार में आमजन मानस घुटन महसूस कर रहा है।छात्र छात्राओं को वजीफा न मिलने के कारण उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है।इस मौके पर विक्की रावत सर्वेश कुमार बब्लू इत्यादि लोग मौजूद रहे।