दीपक कुमार मिश्रा
थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के दरियाब्राद ब्रांच शारदा नहर पुल के समीप 11 हजार विद्युत लाइन तार टूट कर भैंसों पर गिरा चारों भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में ग्राम सरांय रज्जन के मनीष पुत्र अवध नरेश की एक भैंस कीमत करीब 65 हजार रुपए, रामराज पुत्र बच्चूलाल की दो भैंस कीमत करीब एक लाख रुपया,पप्पू पुत्र अवध,नरेश की एक भैंस कीमत करीब 45 हजार रूपए की विजली का हाइटेशन तार दिन में करीब 3 बजे टूट कर भैंसों पर गिरने से चारों भैंसो की मौत हो गई। पशुधन प्रसार अधिकारी अम्बुज तिवारी, पैरावेट मंशाराम आदि मौके पर पंहुच कर भैंसों का पोस्टमार्टम किया।