बाराबंकी । दिनांक 02.01.2023 को विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम पंचायत कुतलूपुर व विकास खण्ड देवां के ग्राम पंचायत धरसंडा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्या ने लाभार्थियों और उपस्थित जनता-जनार्दन को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देशवासियों को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का यह अभियान लगातार विस्तार ले रहा है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहाँ भी जा रही है वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव, ब्लाक प्रमुख लकी सिंह, जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण, पूर्व प्रमुख कुंवर आशीष सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।