मोटर जलने व विद्युत केबल चोरी होने के बाद से ठप नलकूप..
विजयीपुर- क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव में 87 केजी नलकूप मोटर जलने व विद्युत केबल ना होने से लगभग 2 साल से बंद पड़ा है परंतु कागजों में सब दुरुस्त है जिससे सिंचाई के लिए किसान परेशान हैं
विजयीपुर क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव में 87 केजी नलकूप है जो दो साल से मोटर जलने के बाद से ठप पड़ा था जिसकी विद्युत केबल भी गायब हो गई थी 2 वर्षों से नलकूप ना चलने के कारण किसान सिंचाई के लिए परेशान है कुछ किसान निजी नलकूप के सहारे तो कुछ खड़ी फसल करने को मजबूर हैं जिसके बाद गांव के लोगों ने बीते दिन फतेहपुर वर्कशॉप से नलकूप की मोटर लेकर आए हैं फिर मंगलवार मोटर डालने का काम शुरू किया परंतु नलकूप की विद्युत केबल ना होने के कारण अभी नलकूप चालू होने में समय लग रहा है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एसडीओ से बात की तो एसडीओ ने ग्रामीणों को ही फतेहपुर से केबल लाने की सलाह दे दी जिससे जिम्मेदारों के जिम्मेदारी का अंदाजा लगा सकते हैं आखिर क्यो इतने सालो से नलकूप बंद पडा था
वही नलकूप विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह ने बताया लाइनमैन हड़ताल पर हैं बहुत जल्द विद्युत केबल मंगवाकर नलकूप चालू कराया जाएगा
रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)