धाता फतेहपुर नगर पंचायत कारीकान धाता अंतर्गत धाता नरसिंहपुर कबरहा रोड में मंगलवार को जिम संचालक सत्यनारायण सिंह बिहारी ने फिटनेस क्लब जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बिहारी ने जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। जिम मैनेजर निखिल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। इसके खुलने से ग्रामीण के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे। जिम सहायक विमल पाण्डे ने कहा कि शरीर को कसरत के माध्यम से चुस्त एवं दुरूस्त रखना चाहिए। इस दौरान मार्कण्डेय सिंह भाजपा नेता उत्कर्ष जायसवाल आजाद,मो.कलीम,राजेश द्विवेदी,नितिन सिंह,संदीप तिवारी,नागेश,ज्वाला,धनंजय आदि लोग मौजूद रहे।