खखरेरू फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का लगा रहता है अंबार व अधिकतर डाक्टरों की कुर्सी खाली रहती है ऐसे उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं जो मरीज को सही तरीके से मुहैया नहीं हो पा रही है जो की शासन द्वारा दिन- प्रतिदिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर साफ सफाई को लेकर अनेक प्रकार के अभियान चला कर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा किया जा रहा है लेकिन खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर सरकारी फरमानों का प्रभाव नहीं पड़ रहा है यहां तक कि सीएससी में अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सहित दो डॉक्टर रफत दंत विसेसज्ञ और सहायक मोहम्मद तलहा और महिला विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना हमेशा रहते‌ हैं नदारत ,
सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे सीएससी में मरीजों का हो रहा इलाज अधीक्षक स्वयं एक-एक हफ्ते सीएससी में रहते हैं नदारत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 22 मरीज आए जिसमें केवल एक डॉक्टर फार्मासिस्ट पैथोलॉजी वार्डआया वार्ड बॉय एल टी मौजूद रहे अन्य डॉक्टरों के न रहने पर एक डॉक्टर के लिए इतने मरीज को देखना हो रहा है मुश्किल सीएससी में आए हुए मरीज गरिमा शाहू पत्नी हरिश्चंद निवासी कालूपुर, मोहम्मद तौकीर पुत्र नईम निवासी खखरेरू ,रोशनी चौधरी पुत्री देवलाखन 17 निवासी दरियामऊ, मोहम्मद फैसल पुत्र अहमद 15 निवासी डेंडासई आदि मरीजों ने बताया कि 2 घंटे से इंतजार करने के पश्चात दांत का डॉक्टर मौके से नदारत है मौजूदा डॉक्टर से इलाज करवा कर वापस जा रहा हूं इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार से बात करने पर बताया बताया कि ये दोनो की उपस्थित दर्ज है मैने सुबह जूम मीटिंग किया हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here