दीपक कुमार मिश्रा

श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त निमंत्रण हेतु श्री अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत प्रत्येक घर पहुंचाने के महा अभियान के अंतर्गत ग्राम साहतगंज में शोभायात्रा निकालकर घर-घर पूजित अक्षत पहुंचाकर निमंत्रण दिया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलासह बौद्धिक प्रमुख रुद्र प्रताप बताया कि सैकड़ो वर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदान के बाद यह पवित्र अवसर आया है जब प्रभु श्री राम के इस नव्य,भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी ।
हम सब का यह परम सौभाग्य है जो ऐसा परम पुनीत अवसर हमारे जीवन में आया है।ऐसा अवसर सबको प्राप्त नहीं होता है हम सब निश्चित रूप से बहुत ही सौभाग्यशाली हैं और हम सब पर प्रभु की विशेष कृपा है।
22 जनवरी को श्रीधाम अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। महा-महोत्सव के इस अवसर पर हम सभी लोग अपने-अपने घरों को खूब सजायें, दीपोत्सव मनायें अपने गांव/ मोहल्ला में सारे मंदिरों को अयोध्या के श्री राम मंदिर के समान भव्य और दिव्य रूप से सजायें और उत्सव मनाएं। 22 जनवरी के बाद अपनी सुविधानुसार अपने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री राम के दर्शन पायें।
शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर बस स्टाप से प्रारंभ होकर श्री राम जानकी मंदिर छेदनशाह तक निकाली गयी।
शोभायात्रा में जिलासह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार,कमला शरण गुप्ता, रवि, आदर्श, विकास , अधिनायक, ऋतिक ,अर्नव, हरिगोविंद,दिलीप दीक्षित, डॉक्टर हरीश कुमार, प्रदीप शुक्ला, रमन गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here