फतेहपुर ,, जिले में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया और मांग किया कि देश की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जनसंख्या कानून को लागू करें, जिससे कि आने वाले समय पर देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नाहो।
जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजू सिंह चौहान के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने जनसंख्या कानून को जल्द लागू करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष राजू सिंह चौहान ने कहा कि देश में बड़ी तेजी से आबादी बढ़ रही है।जिसको रोकने के लिए जनसंख्या कानून को जल्द से जल्द 22 सितंबर 2023 के पहले लागू करें।उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो के तहत जनसंख्या कानून लागू करते समय किसी जाति धर्म को न देखकर देश हिट में ध्यान रखते हुए करें।उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था पर असर नही पड़ेगा और इसको लागू करने में देर किया तो देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि की कानून लागू होने के बाद जो भी दंपति दो से अधिक बच्चा पैदा करता है उसको मिलने वाली हर सुविधा से वंचित कर दिया जाए और जो दंपति चौथी संतान पैदा करे तो पति पत्नी को जेल भेजने का प्रावधान बनाया जाए।