फतेहपुर। जिले के असोथर थानां क्षेत्र के कौंडर गाँव में एक बीमार महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मृतिका के मायके पहुँची तो मायके वालों ने इलाज न करने का आरोप लगाते हुए। थाने में शिकायत दर्ज कराई शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कौंडर गाँव निवासी मंगल कुमार की 23 वर्षीय पत्नी रेखा देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसकी इलाज के दौरान घर पर मौत हो गई। मौत की खबर मृतिका के मायके गाजीपुर थानां क्षेत्र के घनसेनपुर गाँव पहुंची तो सूचना मिलते ही मायके वाले मृतिका के ससुराल आये और इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए सिकायत दर्ज कराई। प्रार्थना पत्र मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है मृतिका की शादी 2020 में हुई थी।