खागा/फतेहपुर
✍️ फतेहपुर – जनपद की खागा कोतवाली अंतर्गत् सुजानीपूर चौराहे के समीप हनुमान मंदिर के पास टैंकर ट्रक की जोरदार भिडण्त से बाईक सवार मन्नू मौर्य उम्र 22वर्ष की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई वही मौके से टैंकर ट्रक हुआ फरार, बाईक के नंबर UP71AC1295 पर मृतक की पहचान नीमटोला खागा मन्नू पुत्र रमेश मौर्य के रुप मे हुई जिसके आधार पर परिजनों को सूचित किया गया जहां परिजनों ने बताया किसी आवश्यक काम से थरियाँव गया हुआ था और वापसी आते वक़्त यह हादसा हुआ मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान मंदिर में भंडारा चल रहा था और टैंकर चालक गाड़ी किनारे खड़ी करके भंडारे का प्रसाद खा रहे थे तभी अचानक युवक की बाइक खड़े टैंकर से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। हादसे की खबर पा कर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और एम्बुलेंस से युवक को लेकर अस्पताल गई जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।