टिकैतनगर,बाराबंकी आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में वार्ड नम्बर 10 के सभासद राजेश शर्मा उर्फ़ फक्कड़ ने कई बार डीआरडीए बाराबंकी मीटिंग मे सड़क के मेन तिराहे पर मजार के पास बने बड़े-बड़े गडो की वजह से बरसात का गन्दा पानी पूजा स्थल पर जाता था इसी को देखते हुए सभासद ने कई बार शिकायत डीएम बाराबंकी से किये थे लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारी कुंभ करन की नींद मे सोये थे उसी शिकायत के अनुसार कई न्यूज़ पेपरो व चैनलो मे खबरें लगाई गई थी उसी खबरों को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारियों ने तुरंत कुंभ करन की नींद से जाग उठे और तुरंत कार्य को पूरी तरह से तन मन से करवाने लगे इस तिराहे के जस्ट पीछे बाबा लसोड़े की मंदिर थी और उसी के बगल कूड़े का ढेर बनाकर रखे थे उसको भी तुरंत संज्ञान में लेकर अच्छे से साफ सफाई करवाया गया नगर की जनता में राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ का कार्य भार देखकर जनता में खुशी का लहर बनी हुई है