नगर पंचायत असोथर के नगर पंचायत के ठाकुर जी मैरिज लॉज में नव वर्ष की संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कविओं ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं के मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिसमें प्रेम कवि चंदन रॉय ने अपने प्रेम कविताओं से समां बांध दिया।
कवि चंदन रॉय ने कविता सुनाई “जो मेरे पास आना नहीं चाहता” से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कवि अखिलेश द्विवेदी ने अपनी हास्य रचना “लाल चुनरिया सर पे ओढ़े ओठों पर भी लाली है” …वहीं सैनिक कवि श्यामजीत सिंह “श्याम” ने अपनी कविता “है नमन ऐ राष्ट्र तुझको, कर दूं न्योछावर प्राण भी” … वहीं कवित्री शशी श्रेया ने “कोरे कागज पर कलेजा निकाल सकती हूं राजा जी” … वहीं कवि महेश डांगरा ने “भगत सिंह सी आग है मुझमें” और अमित शुक्ल ने अपने कुशल संचालन से श्रोताओं का दिल जीत लिया। साथ ही हास्य कवि उत्कर्ष उज्ज्वल की हास्य रचनाएं सराहनीय रहीं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका फतेहपुर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, सीनियर अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह यादव, प्रधानाध्यापक संतोष सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर,अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह, अमरीश सिंह “धीरू”, सैनिक वीर सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कवि सम्मेलन का मान बढ़ाया।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने सभी कवि गणों को शॉल भेंटकर उनको सम्मानित किया। क्षेत्रीय कवि श्यामजीत सिंह “श्याम” इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कुशल संयोजन के लिए अभूतपूर्व के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किया।
इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासदों, नगर व क्षेत्र के सम्मानित गणमान्यों, प्रधानों, पत्रकार बंधुओ समेत नगरवासी मौजूद रहे।