फतेहपुर 14 दिसंबर
संविधान रक्षक समाचार सेवा

असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में बीती देर रात एक बाइक सवार युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर नृसंस हत्या कर दिये। और मौके से फरार हो गये।
पुलिस म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के राम नगर कौहन गांव निवासी आसू सिंह 24 वर्षीय पुत्र भून्नू सिंह जो कि बाइक से कहीं घूमने गया था। जहां से वापस घर लौटते समय जैसे ही बाइक सवार युवक गांव के अंदर घर से कुछ दूर पर पहुंचा । अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। गोली उसके सीने में जा धंसी। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शोर शराबा सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख हमलावर मौके से फरार हो गये। आशू को खून से लथपथ मृत अवस्था मे देखकर वह सन्न रह गये।
जिन्होंने घटना की खबर स्वजनों को दी। स्वजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की गोली मारकर हत्या की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।
गांव समेत आसपास के इलाके में सनसनी व दहशत का माहौल बन गया।
हत्याकांड की खबर लगते ही सीओ थरियांव फोरेंसिंक व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने साक्ष्य संकलन कराते हुए म्रतक के स्वजनों व ग्रामीणों से भी घटना के बावत अलग अलग पूंछतांछ की। इस दौरान पुलिस को घटना के बावत ऐसे कोई अहम राज पता नहीं चल सके जिससे पुलिस युवक की नृसंस हत्या काण्ड को अंजाम देने वाले असली गुनहगारों तक पहुंच सके।
म्रतक के स्वजनों ने गांव के ही कुछ पारिवारिक लोगो से लम्बे समय से सम्पत्ति विवाद की बात कही है।
हलांकि ग्रामीणों के बीच युवक का उसके गांव की ही एक युवती से लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चलने की व युवती के स्वजनों द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व दोनों को प्रेमालाप करते रंगे हाँथ पकड़े जाने की चर्चाएं भी रह रह कर उठती रही। जबकी म्रतक के स्वजनों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है।
पुलिस ने भी घटना की जांच पड़ताल के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। जो कि घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस घटना की कई अहम बिंदुओं के तहत जांच पड़ताल कर रही है।
जिंसमे पारिवारिक विवाद, सम्पत्ति बंटवारा, रुपये पैसे का लेनदेन, आशनाई व अन्य विवादों जैसे कई बिंदु सामिल हैं।
हत्याकाण्ड की सूचना पाते ही एएसपी विजय शंकर मिश्रा सीओ थरियांव व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने भी घटना का जायजा लेते हुए म्रतक के स्वजनों व ग्रामीणों से अलग अलग पूंछतांछ की।
उन्होंने म्रतक के स्वजनों को शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण का भरोसा दिलाते हुए घटना के।शीघ्र खुलासे व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग कई टीमो का गठन भी किया है।
जिसमें थाना पुलिस, सर्विलांस, एसओजी, व इंटेलिजेंस विंग टीम को भी शामिल किया है।
वहीं युवक की मौत की खबर सुन स्वजनों में हाहाकार मच गया। नाते रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी रो- रो कर बेहाल रहे।
हलांकि घटना के सम्बंध में जब एएसपी विजय शंकर मिश्रा व सीओ थरियांव से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सेलफोन ब्यस्त होने की वजह से बात नहीं हो सकी। जिससे घटना को लेकर म्रतक के स्वजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर व पुलिस द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर की स्थित समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here