खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के ईट गांव में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने पुलिस कार्यवाही न चाहते हुए किशोर बालक का अन्तिम संस्कार गांव में ही कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के ईट गांव निवासी दिलसाद का 5 वर्षीय युवक उमर की छत से गिरकर दिनांक 13 मई 22 दिन शनिवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि छत में खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक छत से नीचे गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद जब लोगों की ध्यान बालक की ओर गया। लेकिन तब तक में बालक की मौत हो चुकी थी।तभी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और पास पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। और थोडी ही देर में देखने वालों का तांता लग गया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि परिजनों द्वारा पुलिस की कोई कार्यवाही न करके उसका अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया।