सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा किंतूर में मनाया गया 639 वां उर्स हज़रत मखदूम शाह कीसादार।आपको बता दे कि हज़रत मखदूम शाह कीसादार का (639 वां) उर्स मनाया गया इस मौके पर चादर गागर के साथ कुल शरीफ का आगाज हुआ और इस उर्स के मौके पर दुनिया का अजीम फनकार मशहूर कव्वाल हाजी तस्लीम आरिफ ने आकर के खानकही कव्वाली पढ़ी उनको देखने और उनकी आवाज को सुनने के लिए हजारों की संख्या में जायरीन उम्र पड़े और हाजी तस्लीम आरिफ़ ने खूबसूरत अंदाज में खानकाही कव्वाली पेश की इस मौके पर हाजी शमी कुरैशी, वसी कुरैशी,तकी कुरैशी,पूर्व बीडीसी जावेद अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।