फतेहपुर/ हथगाव नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना मेे युवाओं की सहभागिता के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिने ब्लाक हथगांव के कोतला के पंचायत भवन में जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं पूर्व जिला युवा अधिकारी ने स्वच्छ गंगा जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। इस संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि आपको किसी भी प्रथा को खत्म करना है या अपने किसी भी लक्ष्य को पूरा करना है उसके लिए जरूरी है शिक्षा जिस प्रकार डा. भीम राव अंबेडकर ने शिक्षा के कारण समाज से जाति छुआछूत जैसी प्रथा को खत्म कर भारत को अपना संविधान दिया। जिससे सभी को बराबरी से जीने का मौका मिला इसलिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है। भूपेन्द्र सिंह समाजिक कार्यक्रता ने सभी को हमारे मूल अधिकारो के बारे में बताया। आदित्य नारायण स्पेयरहेड ने यातायात व उनके नियमो के बारे मे प्रशिक्षुओ को बताकर अवगत कराया। गरिमा सिंह नेयुके रा0यु0स्वयंसेविका नशा मुक्ति व उनके दुष्ट प्रभाओं के बारे में बताया। आज का युवा नशा की ओ अग्रसर हो रहा है जिससे वह आर्थिक और शरीरिक रुप से कमजोर हो रहा है। अपने आप को परिवार को खुश रखने के लिए नशा को खुद से दूर करना होगा। कार्यक्रम में पंचायत सहायक हिना परवीन, रामप्रकाश और रामपुर हिस्से गोकुलपुर, चाकशाह फिरोजपुर, वासलाबाद, चकअली ताहीर से आए हुए प्रशिक्षु आदि लोग उपस्थित रहे।