अपराध किया तो बच नहीं पाएगा कोई अपराधी

8 माह पूर्व की गई हत्या में मिला युवती के शव में मास्टरमाइंड महिला सहित 3 गिरफ्तार।

फतेहपुर में उदय शंकर सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार अभियान चलाकर कहीं न अपराध में लगाम लगाने पर सक्रिय नजर आ रही है इस दौरान पुलिस ने हाल फिलहाल हत्या कर युवती का शव फेंके जाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है पुलिस के खुलासे में आपको बतादें 8 माह पूर्व अज्ञात युवती का शव जाफरगंज थाना क्षेत्र के लाखीपुर गांव समीप झाड़ियों से बरामद हुआ था जिसके चलते सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचायातनामा कर पोस्टमार्टम को भेज शिनाख्त में जुट गई।जिसके चलते युवती की शिनाख्त शीलू पुत्री श्रीराम निवासी टेनी थाना कोतवाली खागा के रूप में हुईं। वहीं आपको बता दें हत्या में शामिल दिवेश रैदास पुत्र दिनेश रैदास व उसकी मां शांति देवी आरोपी रामबाबू रैदास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें घटना में शामिल 1 अभियुक्त दिनेश रैदास पुत्र भुल्लू निवासी संवत अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलास में पुलिस जुटी हुई हैं। पुलिस की जानकारी अनुसार आपको बता दें मृतका शीलू व आरोपी दिवेश रैदास से टेनी गांव के मेले में मुलाकात हुई थी इसी दौरान दोनों के प्रेम संबंध शुरु हुआ और नजदीकियां बढ़ीं।इसी दौरान युवती शीलू घर से लापता हो गई जिसको लेकर पुलिस ने बताया की शीलू के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। वहीं खुलासे के 8 माह पूर्व अज्ञात युवती का शव झाड़ियों से बरामद हुआ और पुलिस ने मामले की तहकीकात को लेकर जांच शुरु की इसी दौरान सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाया और घटना की वजह का खुलासा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here